ट्रैवल एजैंट ने कंबोडिया वर्क परमिट का झांसा देकर भेजा हांगकांग

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 12:38 PM (IST)

जालंधर (सुधीर):  जिले के एक ट्रैवल एजैंट द्वारा शहर के एक युवक को कंबोडिया के वर्क परमिट का झांसा देकर उसे पहले बैंकाक व बाद में हांगकांग भेजकर ठगी करने का मामला सामने आया है। हांगकांग पहुंचने पर युवक को करीब 8 माह रिफ्यूजी कैंप में गुजारने पड़े, जिसके बाद वह किसी तरह टिकट के पैसे इकट्ठे कर स्वदेश लौटा।यहां आकर उसने फर्जी एजैंट पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर प्रवीण सिन्हा को शिकायत दी, जिसके बाद थाना नंबर 2 में ट्रैवल एजैंट लखबीर सिंह लक्खी निवासी काकी पिंड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। 

गांधी नगर निवासी प्रजलीत कुमार ने पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में आरोप लगाया कि वर्ष में 2016 में किसी ने उसकी ट्रैवल एजैंट लखबीर सिंह लक्खी से मुलाकात करवाई थी जिसके बाद वह उनके घर आया व पहले रुपयों की मांग की। उसने अपनी मां व बहन के बैंक खाते से रुपए निकलवा कर उसे करीब 2 लाख 15 हजार रुपए तथा अपना पासपोर्ट दिया। उक्त ट्रैवल एजैंट उसे अपने साथ बैंकाक ले गया और उसे वहां वह छोड़कर खुद भारत आ गया। कुछ दिन बाद उसकी हांगकांग की टिकट बुक करवा उसे वहां भिजवा दिया। 8 माह बाद वापस आकर उसे कई बार फोन किया जिसके बाद उसने कुछ रकम उसे लौटा दी लेकिन बाकी के पैसे नहीं लौटाए। बाद में आरोपी उसे घमकियां देने लगा व उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। मामले बारे सम्पर्क करने पर थाना-2 के प्रभारी मनमोहन सिंह ने बताया कि मामले की जांच एंटी फ्राड विभाग के पास है।

बिना लाइसैंस के चला रहा था ट्रैवल कारोबार
पुलिस जांच में पता चला है कि ट्रैवल एजैंट लखबीर सिंह लक्खी के पास वर्क परमिट पर भेजने का न तो कोई लाईसैंस था और न ही उसके पास कोई रजिस्ट्रेशन थी जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के साथ-साथ 24-इमीग्रेशन एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।

 अप्लाइड फॉर पर चला डंडा, फर्जी एजैंटों की लगाम कसने में पुलिस व प्रशासन नाकाम
कमिश्नरेट पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त रूप से कारवाई करते शहर में दर्जनों ट्रैवल एजैंटों के दफ्तरों में दबिश देकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया पर देखने में आया है जिन एजैंटों पर कार्रवाई हुई उनमें अधिकतर ट्रैवल ने अपने लाइसैंस अप्लाई किए हुए थे जिनकी उन्होंने फीस भी जमा करवाई हुई थी। अप्लाइड फॉर लाइसैंस होल्डरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया लेकिन दूसरी तरफ गांवों व अन्य स्थानों पर घरों में बैठकर बिना लाइसैंस व बिना रजिस्ट्रेशन काम करने वाले अवैध एजैंटों पर लगाम कसने में पुलिस व प्रशासन नाकाम दिख रहा है। 

क्या कहते पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि बिना लाइसैंस व बिना रजिस्ट्रेशन किसी भी ट्रैवल कारोबारी को काम नहीं करने  दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि  अवैध रूप से काम करने वाले फर्जी ट्रैवल कारोबारियों की सूचना लोग पुलिस को दें, पुलिस उन पर शिकंजा कसेगी।

Punjab Kesari