ATM में पहले से खड़े युवकों ने धोखे से ठगे 5000

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 10:50 AM (IST)

जालंधर (राजेश) : प्रवासी युवक से पत्नी के इलाज के लिए मंगवाए पैसे ए.टी.एम के अन्दर पहले से खड़े युवक ठग कर फरार हो गए। ठगी का पता उस समय चला जब ए.टी.एम. मशीन से पैसे ना निकलने के बाद युवक वापिस अपने घर जा रहा था। ठगी के शिकार प्रदीप कुमार निवासी संजय नगर ने बताया कि वह सिलाई का काम करता है। पत्नी के बीमार होने के कारण उसके पास पैसे की कमी थी। 

पत्नी को सिविल अस्पताल भर्ती करवाने के बाद उसे पैसों की बहुत जरूरत थी। प्रदीप ने बताया कि किसी से कह कर उसने अपने अकाऊंट में पैसे डलवाए। पैसे निकालने के लिए वह सोढल के पास एक बैंक के ए.टी.एम. में गया तो वहां ए.टी.एम. में से उसके पैसे नहीं निकले तो वह वापिस आ गया। जैसे ही वह सिविल अस्पताल के पास पहुंचा तो उसके मोबाइल पर 5000 रुपए निकलने का मैसेज आ गया जिसे देखकर वह हैरान रह गया। प्रदीप ने आशंका जताई कि ए.टी.एम के अन्दर पहले से 2 युवक मौजूद थे जिन्होंने उसके साथ ए.टी.एम. में ठगी की है।

Vatika