कनाडा भेजने के नाम पर 9.90 लाख की ठगी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 07:20 AM (IST)

जालंधर (वरुण): 4 युवकों को कनाडा भेजने के नाम पर 9.90 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में दोआबा मार्कीट स्थित नैक्सिस एंटरप्राइजिज के मालिक व उसकी पत्नी पर केस दर्ज किया गया है। 4 युवकों ने इस सारे मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार सिन्हा को दी थी। शिकायत की जांच ए.एच.टी.सी. ने की जिसके बाद थाना-6 में जोगिंद्र उर्फ  काका उर्फ करण व उसकी पत्नी को नामजद कर लिया गया है। केस दर्ज होने के बाद दोनों पति-पत्नी फरार बताए जा रहे हैं।

सी.पी. को दी शिकायत में दिलराज सिंह निवासी जी.टी.बी. नगर व अन्य लोगों ने आरोप लगाए थे कि उन्होंने जोगिंद्र उर्फ काका उर्फ करण निवासी सहगल कालोनी व उसकी पत्नी से संपर्क किया था। उक्त लोगों ने उन्हें कनाडा भेजने के लिए एडवांस 9.90 लाख रुपए ले लिए। पासपोर्ट समेत अन्य सारे जरूरी दस्तावेज देने के  काफी समय बीत जाने के बाद भी उक्त लोगों ने उन्हें कनाडा नहीं भेजा। बाद में दोनों पति-पत्नी ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। इंस्पैक्टर बिमलकांत ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Anjna