ATM कार्ड बदल कर खाते से निकलवाए 45 हजार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 08:55 AM (IST)

जालंधर (राजेश): ए.टी.एम. से 3 बार कार्ड द्वारा पैसे ना निकलने के बाद अगले दिन अचानक 45 हजार रुपए निकलने के मामले में थाना-8 की पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। ठगी के शिकार हुए युवक अवधेश यादव निवासी कालिया कालोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक फैक्टरी में काम करता है जिसने कुछ दिन पहले गुज्जा पीर इलाके में स्थित एक बैंक के ए.टी.एम. से पैसे निकालने गया जहां उसने अपना ए.टी.एम. कार्ड मशीन में 3 बार पैसे निकालने को डाला पर तीनों बार पैसे नहीं निकले जिसके बाद वह वापिस घर आ गया। 

अगले दिन उसके मोबाइल पर 2 मैसेज आए जिसमें एक बाद ए.टी.एम. से 25 हजार व दूसरे मैसेज में 20 हजार रुपए निकल गए। यह देखकर वह हैरान हो गया। उसने तुरन्त बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया तो उन्होंने अवधेश द्वारा बताए ए.टी.एम. के नंबर को गलत बताया जो उसे शक हुआ कि उसका ए.टी.एम. कार्ड किसी ने बदल लिया गया है। अवधेश ने बताया कि जब वह ए.टी.एम. के अन्दर पैसे निकलवाने गया था तो वहां पहले से 3 लड़के खड़े थे पर उसका कार्ड बदला कैसे, यह नहीं पता चला। थाना-8 की पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

swetha