एन.आर.आई. के केयरटेकर पर अब 2 मरले पर भी कब्जा करने की धमकियां देने के आरोप

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 12:44 PM (IST)

जालंधर(स.ह.): गढ़ा रोड पर 6 मरले के घर का कब्जा दिलाने के मामले में घर में रहती महिला व उसकी बेटी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि एन.आर.आई. का केयरटेकर बाकी के 2 मरले पर कब्जा करने की धमकियां दे रहा है। 

पीड़िता बिमला रानी का कहना है कि उक्त केयरटेकर से उसे व उसकी बेटियों को जान का भी खतरा है, अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा।बिमला रानी पत्नी वरिंद्र कुमार निवासी गढ़ा रोड व बेटी गीतिका ने बताया कि एन.आर.आई. व केयरटेकर ने वरिंद्र की मानसिक हालत ठीक न होने का लाभ उठाकर उनसे हस्ताक्षर करवाए और रजिस्ट्री करवा ली।

रजिस्ट्री होने से पहले ही उन्होंने उक्त जगह की रजिस्ट्री रोकने के लिए तहसीलदार को शिकायत दी थी लेकिन उसके बावजूद रजिस्ट्री कर दी गई। गीतिका का आरोप है कि काफी लंबे समय से केयरटेकर ने उसके पिता का अपहरण कर रखा है और 2 मरले की बची जमीन पर कब्जा करके वे उसे नुक्सान पहुंचा सकते हैं। उसने थोड़ से पैसे उसके पिता के बैंक खाते में डालकर गुमराह किया कि उसने घर खरीद कर पैसे वरिंद्र को दे दिए लेकिन वे पैसे कुछ ही समय बाद पिता के अकाऊंट से निकाल लिए गए। 

केयरटेकर जगतार सिंह ने हाल में ही दावा किया था कि 6 मरले के जो पैसे वरिंद्र कुमार को दिए गए हैं, उनसे उन्होंने दयोल नगर में घर खरीदा है लेकिन गीतिका का आरोप है कि अगर उसके पिता ने घर खरीदा है तो उसके दस्तावेज उन्हें कयों नहीं दिखाए गए। 2 मरले जगह उनकी बुआ कंचन के नाम है जिनकी 2014 में मौत हो गई थी। आरोपी उन्हें धमका रहा है कि जल्द ही उक्त जगह पर पूर्ण रूप से कब्जा कर लेगा। जिस समय कोर्ट से आए वैल्फ ने एन.आर.आई. सेवा सिंह को कब्जा दिलाया, पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और जबरदस्ती गाडिय़ों में डाल लिया।बिमला रानी ने कहा कि वे पुलिस के पास भी नहीं गए क्योंकि पहले दी गई शिकायतों पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। उसने सी.पी. से मांग की है कि उनकी 2 मरले की जगह को बचाया जाए। 

swetha