कनाडा भेजने के नाम पर 8.50 लाख ठगे, आरोपी फरार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 08:37 AM (IST)

जालंधर(महेश): होशियारपुर निवासी एक युवक को कनाडा भेजने के नाम पर 8.50 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। थाना कैंट की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-420, 406 व इमीग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

एस.एच.ओ. कैंट सुखदेव सिंह औलख ने बताया कि लवप्रीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव फिरोज रोलिया जिला होशियारपुर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि ऑफिसर कालोनी दीप नगर जालंधर कैंट में रहते ट्रैवल एजैंट राजीव सल्होत्रा पुत्र हंस राज सल्होत्रा ने उसे कनाडा भेजने के लिए 15 लाख रुपए मांगे थे, जिसमें से उसने साढ़े 6 लाख रुपए एक बार और 2 लाख फिर राजीव सल्होत्रा को दिए, बाकी पैसे उसने उसे विदेश भेजने के बाद लेने थे, लेकिन उसने न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापस किए। एस.एच.ओ. सुखदेव सिंह औलख ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में रेड कर रही है।  

swetha