आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर ठगा, केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 08:23 AM (IST)

जालंधर(वरुण): थाना-6 की पुलिस ने पुलिस लाइन स्थित गिरनार ग्लोबल के ट्रैवल एजैंट आयुष जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है, फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस में दी शिकायत में अजमेर सिंह निवासी जेठू मजारा ने बताया कि उन्होंने 2017 में उक्त आरोपी से आस्ट्रेलिया जाने के लिए संपर्क किया था।

आयुष ने दावा किया था कि वह 4 माह में उसे आस्ट्रेलिया भेज देगा व फीस के अलावा उनसे 4 लाख रुपए की मांग की थी। नवम्बर 2017 को उन्होंने आरोपी को 70 हजार रुपए दे दिए जिनकी उनके पास रसीदें भी हैं। वह जब भी अपने केस के बारे आरोपी से मिलने जाते तो वह कोई न कोई बहाना लगा कर टाल-मटोल करने लगता। जब उन्होंने उससे अपने पैसे मांगे तो वह मुकर गया व उलटा पीड़ित परिवार खिलाफ एंटी फ्रॉड थाने में शिकायत दे दी। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो केस की सारी जांच के बाद आरोपी के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया गया।

swetha