विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले 4 ट्रैवल एजैंटों पर केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2019 - 11:46 AM (IST)

करतारपुर(साहनी): जालंधर पुलिस लाइन में रहती एक महिला परमजीत कौर पत्नी अश्विनी कुमार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस ने 4 ट्रैवल एजैंटों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार परमजीत कौर अमृतसर में 2 ट्रैवल एजैंट दिनेश चोपड़ा व बलजिन्द्र पाल सिंह के पास काम करती थी। उसने अपने संपर्क में आने वाले लोगों को इन एजैंट से मिलवा कर विदेश भेजने के लिए करीब 76 लाख रुपए दिलवाने का दावा किया। इस संबंधी परमजीत कौर ने अपनी शिकायत में बताया कि गत मई माह में करतारपुर के एक होटल में 3 व्यक्ति बतौर गवाह मनजीत सिंह, हरनेक सिंह व गीता की उपस्थिति में इन व्यक्तियों के पासपोर्ट व नकदी इन ट्रैवल एजैंटों को दिलवाई थी। 

परमजीत कौर ने अपनी शिकायत में बताया कि इन एजैंटों ने जाली वीजा लगवा कर उक्त व्यक्तियों से ठगी मारी। संबंधित व्यक्ति उससे पैसे व पासपोर्ट की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह गिरोह लोगों को सिर्फ ठगने का काम करता है। उसकी शिकायत एस.एस.पी. जालंधर को दी गई,  जिसमें उसने दावा किया कि इन एजैंटों के पास उसके द्वारा जमा करवाए गए 76 लाख व 150 के लगभग पासपोर्ट हैं। संबंधित शिकायत पर पुलिस द्वारा इंक्वायरी करवाई गई जिसके बाद ट्रैवल एजैंट जिनमें दिनेश चोपड़ा पुत्र सोहन लाल चोपड़ा वासी न्यू गोल्डन एवेन्यू, बलजिन्द्रपाल सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी छोटी बारादरी पार्ट-2 जालंधर, रवीना वासी गांव खानपुर थाना फिल्लौर एवं बलजीत सिंह वासी कोटली सरुखां वैरोवाल जिला तरनतारन के विरुद्ध 406 420 120बी आई.पी.सी. के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। उक्त एजैंटों के जालंधर, अमृतसर, दिल्ली में भी ट्रैवल एजैंसी के  कार्यालय चल रहे हैं जिनकी आड़ में भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर मोटी रकम ठगी जाती है। 

swetha