कोरोना वायरस की कड़ी तोड़ने को लेकर जालंधर पुलिस कमिश्नर की लोगों से अपील

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 06:56 PM (IST)

जालंधर: कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए लोगों को घरों में रहने की अपील करते हुए पुलिस कमिश्नर जालंधर स.गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि बिना बजह घर से बाहर निकल कर इधर -उधर घूम कर स्वास्थ्य संभाल कामगारों और फ्रंटलाईन योद्धाओं की मेहनत को बर्बाद न किया जाये।  एक वीडियो संदेश में स.भुल्लर ने कहा कि यह अदृश्य दुश्मन के ख़िलाफ़ लड़ाई है, जो कि पिछले साल की अपेक्षा अब बहुत भयानक और घातक साबित हो रही है। 
            

उन्होनें कहा कि हम सबको अपने घरों में सुरक्षित रह कर इस लड़ाई में योगदान देना चाहिए। उन्होनें कहा कि बिना बजह सामाजिक सभा करना स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे पर बोझ डालता है, जो कि पहले ही दबाव नीचे है। उन्होनें कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि कुछ लोग अभी भी कोविड -19 वायरस से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों की अनदेखी कर रहे, जिससे कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा है।  स.भुल्लर ने कहा कि पाबंदियां कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाई गई हैं, लोगों को जब तक ज़रूरी न हो अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News