मंगलवार की Fruits-Vegetable  की लिस्ट जारी,इन नंबरों पर करें कालाबाजारी की शिकायत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 11:54 AM (IST)

जालंधरः जिला प्रशासन ने 28 अप्रैल सब्जियों और फलों की रेट लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 26 तरह की फल सब्जियों को शामिल किया गया है। अगर कोई इससे महंगे रेट से बेचता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। उससे कर्फ्यू पास भी छीन लिया जाएगा और उसे मंडी से फल-सब्जी भी नहीं उठाने दी जाएगी। कालाबाजारी की शिकायत डीसी कंट्रोल रूम को 0181-2224417 या पुलिस कंट्रोल रूम पर 95929-18502 कर सकते हैं। प्रशासन की तरफ से यह रेट लिस्ट रोजाना जारी की जा रही है।

 यह हैं 28 अप्रैल के रेट

  • प्याज 20 रुपए किलो
  • टमाटर  20 रुपएकिलो
  • आलू 20 रुपए किलो
  • गोभी 15 रुपए किलो
  • अदरक 80 रुपए किलो
  • लहसुन 80 रुपए किलो
  • घीया लौकी  20 रुपए किलो
  • खीरा 15 रुपए किलो
  • मटर 40 रुपए किलो
  • गाजर 25 रुपए किलो
  • मिर्ची 25 रुपए किलो
  • नींबू  60 रुपएकिलो
  • बंद गोभी 15 रुपए किलो
  • किन्नू 30 रुपए किलो
  • केला 55 रुपए दर्जन
  • पपीता 35 रुपएकिलो
  • अंगूर 60 रुपए किलो
  • अनानास 20 रुपए किलो
  • सेब  100 रुपए किलो
  • बैंगन 20 रुपए किलो
  • भिंडी 50 रुपए किलो
  • मूली 15 रुपएकिलो
  • हलवा कद्दू 15 रुपए किलो
  • धनिया 20 रुपए किलो
  • खीरा पॉलीहाउस 40 रुपए किलो
  • लाल-पीली शिमला मिर्च 120 रुपए किलो  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News