घर में खेला जा रहा था जुआ, मां-बेटे समेत 4 जुआरिए पकड़े

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 11:01 AM (IST)

जालंधर(महेश): बांसांवाली गली, रामा मंडी के एक घर में पैसे लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेला जा रहा था। ए.सी.पी. सैंट्रल हरसिमरत सिंह छेतरा ने बताया कि उक्त संबंध में सूचना मिलते ही एस.एच.ओ. रामा मंडी सुलखन सिंह बाजवा के नेतृत्व में दकोहा (नंगल शामा) पुलिस चौकी के प्रभारी विक्टर मसीह ने ए.एस.आई. टहल सिंह तथा अन्य पुलिस मुलाजिमों को साथ लेकर वहां रेड की और मां-बेटे समेत 4 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। उनसे 1180 रूपए की नकदी के अलावा ताश के 52 पत्ते, एक कापी व पैन भी बरामद हुआ। 

आरोपियों की पहचान अंजली उर्फ रेणु पत्नी राजू व उसके बेटे अच्चु कुमार के अलावा राजन उर्फ नाजर पुत्र दीपक सभी निवासी बांसांवाली वाली गली और एकता नगर के दीपक कुमार पुत्र शिंगारा राम के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ थाना रामा मंडी में  केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा धारा 188 भी लगाई गई है क्योंकि जुआ खेल रहे लोगों द्वारा कोविड-19 के जारी आदेशों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। जुआ रेणु उर्फ अंजली के घर में ही खेला जा रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News