जालंधर से पठानकोट जाने वाले हो जाएं सावधान : गिरोह गन प्वाइंट पर दे रहा लूट की वारदातों को अंजाम

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 11:47 AM (IST)

जालंधर (सुनील): डी.जी.पी. पंजाब ने क्राइम ग्राफ को रोकने के लिए कई टीमें गठित की हैं। गठित की गई ये टीमें दिन-रात अपने कार्य कर रही हैं लेकिन वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे ही कई मामले जालंधर से पठानकोट जाने वाले हाइवे पर सामने आए है। उक्त रोड पर 3 युवकों का गिरोह काफी समय से सक्रिय है जो लगातार वाहन चालकों को गन दिखाकर लूटपाट कर रहा है। इस गिरोह के शिकार लोग और राहगीर सड़क से रात को निकलने पर डरते हैं। उनका कहना है कि पता नहीं कब और कहां यह गिरोह वारदात को अंजाम दे दे। हालांकि इन लुटेरों ने 15 दिन में 10 वारदातों को अंजाम दिया है।

बाहरी नंबरों वाले ट्रक तथा कारों को बनाते हैं अपना निशाना

सूत्रों के मुताबिक 3 लुटेरे देर रात मोटरसाइकिल पर निकलते हैं और रास्ते में रेकी करते हैं कि कौन सा ट्रक या कार हाईवे पर सुनसान जगह पर खड़ी है। लुटेरों ने जो भी वारदातें की हैं वह बाहरी राज्य के ट्रकों तथा कार चालकों के साथ ही की हैं। तीनों लुटेरे जबरदस्ती ट्रक के कैबिन में घुसते हैं और पहले तलवारों से डराते और फिर एकदम से हमला कर देते हैं। इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

हम जल्द ही इन लुटेरों को करेंगे काबू : एस.एच.ओ. मनजीत

थाना मकसूदां के एस.एच.ओ. मनजीत सिंह ने बताया कि हमें जानकारी है कि 3 लुटेरों ने देहात क्षेत्र में आतंक मचाया हुआ है। हम दिन रात उनका पीछा कर रहे हैं और हमने कई ट्रैप भी लगा रखे हैं। हम लुटेरों को जल्द ही काबू कर लेंगे और उन्हें जेल भेजेंगे। उन्होंने कहा कि हम वाहनों वालों को सुचेत कर रहे हैं कि वे सुनसान जगह की बजाय हाइवें पर चल रहे ढाबों पर गाड़ियां खड़ी करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash