गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा साथियों सहित अदालत में पेश, सुनवाई 7 तक स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2019 - 11:02 AM (IST)

जालंधर(भारद्वाज): अतिरिक्त सैशन जज दरबारी की अदालत में पुलिस ने रोपड़ जेल से खतरनाक गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह उर्फ बाबा, हरजीत सिंह व सुरिन्द्र सिंह उर्फ मंगा को जानलेवा हमला करने के मामले में पेश किया। अदालत ने मामले की सुनवाई 7.1.20 तक स्थगित कर दी। उल्लेखनीय है कि 6.6.16 को सोढी सिंह पर जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल करने के आरोप में थाना शाहकोट में पुलिस ने केस दर्ज किया था।
PunjabKesari, gangster dilpreet baba s hearing adjourned till 7
गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के खिलाफ ये केस हैं दर्ज

  • पंजाबी फिल्म अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल से फिरौती मांगना और धमकाना
  • गायक परमीश वर्मा पर जानलेवा हमला करना
  • मनी एक्सचेंजर में लूट का मामला
  • व्यवसाइयों से फिरौती मांगने का मामला
  • गायक परमीश वर्मा को धमकाने और फिरौती मांगने का मामला
  • फगवाड़ा में आई-20 कार की लूट का मामला
  • सुपारी किलिंग्स, हाईवे रौबरी के विभिन्न मामले

PunjabKesari, gangster dilpreet baba s hearing adjourned till 7
फायरिंग कर दिलप्रीत को किया काबू 
बता दें कि पंजाब पुलिस ने संयुक्त आपरेशन कर गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था।  दिलप्रीत की सेक्टर 43 के बस स्टैंड के पास पुलिस से मुठभेड़ हुई जिसमें उसे 2 गोलियां लगी थीं। गैंगस्‍टर दिलप्रीत बाबा के मामले में सुनवाई के लिए जज कोर्ट रूम से बाहर आ गए थे। ऐसा एक नहीं दो बार हुआ था कि एंबुलेंस ही कोर्ट रूम बन गई क्योंकि पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसे गोली लगी थी और वो चलने-फिरने की हालत में नहीं था। गैंगस्टर दिलप्रीत ने पुलिस पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं और उसने यह भी बताया कि वह चंडीगढ़ में ही रह रहा था, जबकि पुलिस उसे चंडीगढ़ और आस-पास के इलाकों में ढूंढने के लिए नाके ही लगाती रह गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News