साईं दास स्कूल के इर्द-गिर्द लगने लगे कूड़े के ढेर

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 11:38 AM (IST)

जालंधर(खुराना): आज से कई महीने पहले नगर निगम ने चंदन नगर, बकरकाना, शीतला मंदिर तथा कई अन्य स्थानों पर लगते कूड़े के डम्पों को हटाकर साईं दास स्कूल के निकट एक नया डम्प बना दिया था जिसे गत दिवस बाल आयोग के निर्देशों पर निगम को खत्म करना पड़ा। अब इस डम्प को खत्म करने के बाद निगम के लिए नई समस्याएं उभर कर सामने आने लगी हैं। अब साईं दास स्कूल के इर्द-गिर्द दीवारों के निकट कूड़ा फैंका जाने लगा है और मेन गेट के सामने 2 नम्बर चौकी की ओर जाते रास्ते पर भी कूड़े के ढेर लगने शुरू हो गए हैं। इसके अलावा शीतला मंदिर के निकट जो डम्प खत्म हो चुका था वह दोबारा डेवल्प होने लगा है और अब वहां सारा दिन कूड़े के ढेर लगे रहते हैं।

हरनामदासपुरा डम्प पर लोड बढ़ा
साईं दास स्कूल के बंद हो चुके डम्प पर आसपास के कई वार्डों का कूड़ा आता था जो अब फिश मार्कीट, हरनामदासपुरा और बर्ल्टन पार्क डम्प पर जाना शुरू हो गया है। सबसे ज्यादा लोड हरनामदासपुरा डम्प पर बढ़ा है, जिसे लेकर पार्षद बंटी नीलकंठ और पार्षद गुल्लू खुद चिंतित हैं क्योंकि यह डम्प दोनों वार्डों के बीच में पड़ता है। क्षेत्र के दुकानदार इस समस्या को लेकर प्रदर्शन तक कर चुके हैं। आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में विरोध और तेज हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News