गीता मन्दिर मॉडल टाऊन में हुआ लक्ष्मी नारायण मन्दिर का शिलान्यास

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 01:58 PM (IST)

जालंधर (पुनीत): गीता मन्दिर मॉडल टाऊन में बनाए जा रहे लक्ष्मी नारायण मन्दिर का शिलान्यास आज श्री विजय चोपड़ा ने किया। इस उपलक्ष्य में मन्दिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री सनातन धर्म सभा गीता मन्दिर की वर्किंग कमेटी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

मन्दिर में बनाए जा रहे डाइनिंग हाल की विजीट करते हुए श्री विजय चोपड़ा ने इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस हाल के बनने के बाद यहां कई प्रकार के आयोजन हो सकेंगे जोकि जरूरतमंद व लोगों के लिए फायदेमंद होगा। इस दौरान मन्दिर के पुजारियों द्वारा वेद पाठ किया गया। इस हाल के लिए सतीश अग्रवाल द्वारा विशेष योगदान डाला जा रहा है। श्री लक्ष्मी नारायण जी की मूर्ति पहले श्री राम दरबार के पास स्थापित थी जिसके लिए मन्दिर सभा द्वारा अलग से मन्दिर बनाकर श्री लक्ष्मी नारायण जी की मूर्ति रखने का निर्णय लिया गया जिसके उपलक्ष्य में आज मन्दिर का शिलान्यास हुआ। 
|
इस मौके पर मन्दिर कमेटी के प्रधान अरुण वालिया, कोषाध्यक्ष विनोद दादा, संयोजक विजय थापर, धीरज घई, अशोक गुप्ता, प्रद्युमन कपूर, हरि भल्ला, अश्विनी कपूर, राम मूर्ति, डा. मंजीत, समीर लुंबा, मनोज बाहरी, नीतिन अरोड़ा, संजय शर्मा, अंकुर सिंह, शमिल वालिया, सतीश अग्रवाल, हरि ओम भारद्वाज, प्रधान पुजारी पंडित सोमनाथ पाठक, बनवारी प्रसाद शास्त्री, ओम प्रकाश शर्मा, दुर्गा प्रसाद, राम किशोर, राधेश्याम, पं. मोहन पांडे, सत्यप्रकाश, राजकुमार, गिरीश नंद किशोर यादव, सतीश सचदेवा, शिवनाथ, संदीप मेहरा आदि मौजूद थे। 

Punjab Kesari