जनता अवैध शराब बिक्री की जानकारी हैल्पलाइन नंबर पर दे: डिप्टी कमिशनर

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 12:07 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): जिले में नशे और नाजायज शराब खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने एक हैल्पलाईन नं. जारी करते हुए जनता से अपील की कि वह नजायज कारोबार और तस्करी सबंधी कोई भी जानकारी हैल्पलाइन नंबर 85569 -18229 पर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। 

डिप्टी कमिशनर ने बताया कि यह हैल्पलाइन नंबर लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे काम करेगा। उन्होंने इस काम में लोगों से पूर्ण सहयोग और मदद की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि यह हैल्पलाइन शुरू करने का मुख्य मंतव्य नशे और नाजायज शराब की स्पलाई चेन को खत्म करना है। राज्य सरकार पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने की वचनबद्ध है। 

Vaneet