बिना बिल के 53 लाख का सोना पकड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 09:02 AM (IST)

जालंधर(बुलंद): आबकारी व कर विभाग के मोबाइल विंग की टीम ने ज्वाइंट डायरैक्टर बी.के. विरदी व ए.ई.टी.सी. पवनजीत सिंह के दिशा-निर्देशों पर स्थानीय अली मोहल्ला पुली में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करके तकरीबन डेढ़ किलो सोना बिना बिल वाला पकड़ा है।

ई.टी.ओ. अवनीत भोगल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल पर कोई व्यक्ति सोना सप्लाई करने जा रहा है, जिसे अली मोहल्ला के पास रोका गया। वहां उससे बिना बिल वाला सोना मिला जिसकी वैल्यूएशन करवाने पर पता लगा कि वह 53 लाख रुपए का है। अधिकारी ने बताया कि विभाग जांच कर रहा है और असल आरोपियों की छानबीन की जा रही है।

Edited By

Sunita sarangal