मरीज के पॉजिटिव आने के बाद गोराया का निजी अस्पताल बंद

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 03:31 PM (IST)

गोराया(स.ह.): गोराया के एक निजी अस्पताल में ओ.पी.डी. के लिए आए एक व्यक्ति की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात उक्त अस्पताल के डाक्टर, स्टाफ को 15 दिन के लिए एकांतवास कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार 26 जून को जालंधर के वेरका चौंक का रहने वाला एक व्यक्ति गोराया की अनाज मंडी में स्थित एक निजी अस्पताल में अपना चैकअप करवाने के लिए आया था। अस्पताल के डाक्टर ने शक होने के चलते उन्हें लुधियाना के डी.एम.सी. अस्पताल में रैफर कर दिया था। जिसके पश्चात  27 जून देर शाम को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात अस्पताल के डाक्टर ने खुद को अपने घर में ही 15 दिनों के लिए एकांतवास कर लिया है। जबकि अस्पताल के 6 स्टाफ सदस्यों को अस्पताल में ही एकांतवास कर दिया है व अस्पताल को 15 दिन के लिए बंद कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल के बाहर नोटिस भी लगा दिया है।

Vaneet