रीजनल ट्रांसपोर्ट कार्यालय के सरकारी क्लर्क अपने साथ नहीं रख सकेंगे प्राइवेट कारिंदे

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 11:08 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): बरजिन्द्र सिंह सैके्रटरी, रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी  ने भ्रष्टाचार की शिकायतों पर नकेल कसते हुए अपने कार्यालय में अब प्राइवेट कारिंदे की एंट्री को बैन कर दिया है। जिस कारण पिछले करीब 1 सप्ताह से सरकारी क्लर्कों के साथ निजी तौर पर रखे गए प्राइवेट करींदे अब कार्यालय के भीतर कहीं दिखाई नही दे रहे है। सूत्रों के अनुसार आर.टी.ओ. बरजिन्द्र सिंह ने विभाग के सभी क्लर्कों को निर्देश जारी किए हैं कि वह किसी भी गलत काम को बर्दाश्त नही करेंगे जिसको लेकर वह अपने साथ रखे करींदों को बाहर का रास्त दिखा दें।

अगर कोई क्लर्कप्राइवेट करीदों से काम पर लेता पाया गया तो उसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार सैक्रेटरी आर.टी.ओ. ने विभागीय कर्मीयों को सख्त हिदायतें जारी की है कि वह अपनी सीटों पर बैठकर खुद पब्लिक डीलिंग करें। अगर कोई प्राइवेट करिंदा उसके स्थान पर काम करता पाया गया तो उक्त कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 

Vaneet