जालंधर के होटल में मिली सरकारी राशन की बोरियां, DC ने कहा जांच करवाएंगे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 12:12 PM (IST)

जालंधर(गुलशन):  सैंट्रल टाऊन स्थित एक होटल से सरकारी राशन मिलने से विपक्ष के हाथ में एक नया मुद्दा आ गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता पिछले काफी समय से आरोप लगा रहे हैं कि कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाऊन में सरकार द्वारा भेजे गए राशन का दुरुपयोग हो रहा है। कांग्रेसी विधायक अपनी मनमर्जी कर रहे हैं, जिस कारण जरूरतमंदों तक सरकारी राशन नहीं पहुंच रहा है। भाजपाइयों द्वारा लगातार सवाल उठाने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।  अब होटल की लॉबी में सरकारी राशन पड़ा होने की वीडियो वायरल होते ही प्रशासन के हाथ पांव फूल गए । यह होटल विधायक के किसी करीबी का बताया जा रहा है। इस संबंध में  जिले के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने भी कहा कि राशन बंटवाने की जिम्मेवारी डी.एफ.एस.सी. की है। उनकी देखरेख में ही राशन बांटा गया है। अगर अभी भी कहीं राशन पड़ा है तो वे इसकी जांच करवाएंगे। 

पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग
वहीं दूसरी तरफ पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया ने बीते दिन फूड सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशू लाइव बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन के दौरान पूरा सरकारी राशन बांटा जा चुका है। इसके लिए फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। किसी भी विधायक की राशन बांटने की जिम्मेवारी नहीं थी। कालिया ने कहा कि लॉकडाऊन के दौरान लोग राशन के लिए तरसते रहे लेकिन उनके तक राशन नहीं पहुंचा। अब अनलॉक 2 भी शुरू हो चुका है। लेकिन लाकडाऊन के दौरान आया सरकारी राशन 4 महीने बाद भी अंदर डंप करके रखा गया है।  कालिया ने कहा कि मंत्री आशू कह रहे हैं कि पूरा सरकारी राशन बांटा जा चुका है लेकिन फिर भी डंप किया गया। सरकारी राशन मिलना कई प्रकार के सवाल खड़े करता है। यह एक जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि कोताही बरतने वालों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की जानी चाहिए। 


 

Vaneet