‘गोविन्दा आला रे, आला... मटकी संभाल ब्रज बाला’

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 02:07 PM (IST)

जालंधर(विनीत): महानगर के विभिन्न स्कूलों में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में वृंदावन का सुंदर नजारा देखने को मिला।नन्हे-मुन्ने जहां श्री राधा-कृष्ण की पोशाकों में सजकर स्कूल पहुंचे, वहीं रासलीला में भगवान के बालरूप की लीलाओं की पेशकारी करके सभी का मन मोह लिया। 
PunjabKesari, 'Govinda Ala Re, Ala ... Matki Sambhal Braj Bala'
कई स्कूलों में फैंसी ड्रैस मुकाबले हुए तो कहीं दही-हांडी फोड़ी गई। बच्चों ने ‘गोविन्दा आला रे, आला..मटकी संभाल ब्रज बाला...’, ‘मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो’, ‘यशोमति मैया से पूछे नंद लाला, राधा क्यों गोरी, मैं क्यूं काला’, ‘अरे द्वारपालो, कन्हैया से कहदो कि दर पे सुदामा गरीब आ गया है’ और ‘राधिका गौरी से बृज की गौरी से, मैया करादे मेरा ब्याह’ भजनों की धुन पर रंगारंग कार्यक्रम पेश करके सभी को मंत्रमुग्ध किया।
PunjabKesari, 'Govinda Ala Re, Ala ... Matki Sambhal Braj Bala'
स्कूलों में भगवान के सुंदर पालने सजाए गए, जिसमें बच्चों ने अपने पेरैंट्स व टीचर्स सहित उन्हें झूला भी झुलाया। बच्चों को जन्माष्टमी पर्व के बारे में टीचर्स ने जानकारी भी दी।
PunjabKesari, 'Govinda Ala Re, Ala ... Matki Sambhal Braj Bala'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News