ग्रामीण बैंक इम्पलाइज ने लंबित मांगों को लेकर रोष जताया

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 08:48 AM (IST)

जालंधर(पुनीत) : सी.पी.एम. दफ्तर में आल पंजाब ग्रामीण बैंक इम्पलाइज यूनियन की मीटिंग में वक्ताओं ने लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कैशियर अलाऊंस देने की मांग को लंबे समय से प्रमुखता से उठाया जा रहा है लेकिन इसे पूरा करने के प्रति कोई कदम नहीं उठाया जा रहा।

वहीं क्रैडिट सर्कुलर नंबर 57/19 को वापस लेने के बारे में बनती कार्रवाई नहीं हो रही। इसके अलावा भी कर्मचारियों की कई लंबित मांगे हैं जिन्हें वे समय-समय अधिकारियों के समक्ष उठाते रहे हैं। मांगों को लेकर कर्मचारियों के पास संघर्ष करने के अलावा और कई विकल्प नहीं बचा है जिसके चलते 29 मार्च को बैंक के हैड आफिस कपूरथला में बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन होगा। आज की मीटिंग में यूनियन प्रधान कुलवंत सिंह, सचिव दीपक कुमार, वाइस प्रधान गगन बजाज व अन्य मौजूद रहे। 

swetha