हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 10:33 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): किसान आंदोलन के कारण अमृतसर रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द चल रही है। कुछ ट्रेनों को धुंध के कारण रद्द करना पड़ा है, जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब रेलवे ने हरिद्वार जाने वाली यात्रियों को बड़ी राहत दी है क्योंकि मार्च महीने में कुंभ मेला शुरू हो रहा है। इस दौरान हरिद्वार जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है।

इन यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विभाग ने 11 जनवरी से सप्ताह में 6 दिन (वीरवार छोड़कर) अमृतसर से चलकर वाया जालंधर सिटी होते हुए हरिद्वार जाने वाली (02054 /02053) जनशताब्दी एक्सप्रैस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा अमृतसर -जयनगर (04674/04673) शहीद एक्सप्रैस को भी 16 जनवरी से रैगुलर चलाने को मंजूरी मिली है। यह ट्रेन अब नई दिल्ली की बजाए वाया सहारनपुर होते हुए जयनगर जाएगी।

 

Vatika