कल भी कैंट-सुभाना रोड के किनारे काटे गए हरे-भरे वृक्ष

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 03:46 PM (IST)

जालंधर(खुराना): जालंधर कैंट से सुभाना की ओर जाती सड़क के किनारे लगे बड़े-बड़े तथा हरे-भरे वृक्षों को काटने का क्रम कल भी जारी रहा। पता चला है कि इस सड़क को चौड़ी करने का प्रोजैक्ट शुरू हुआ है, जिसके चलते सरकारी विभाग द्वारा अनुमति लेकर इन वृक्षों को काटा जा रहा है।

इसे लेकर आज भी सोशल मीडिया पर सरकार की जबरदस्त आलोचना हुई और पर्यावरण प्रेमियों ने फिर इस बात पर जोर दिया कि पेड़ों को काटने की बजाय उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने की तकनीक का इस्तेमाल किया जाए ताकि पर्यावरण का बचाव हो सके।

Edited By

Sunita sarangal