जी.एस.टी. विभाग ने की एक कंपनी की 3 फर्मों पर रेड

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 08:39 AM (IST)

जालंधर(बुलंद): जी.एस.टी. विभाग के मोबाइल विंग नेे आज ज्वाइंट डायरैक्टर बी.के. विरदी के दिशा निदेशानुसार कार्रवाई करते हुए टैक्स चोरी की गुप्त सूचना के आधार पर जालंधर की श्री बालाजी एजैंसी की 3 फर्मों पर छापामारी की। बी.के. विरदी ने बताया कि आज विभाग ने 3 अलग-अलग टीमें बनाकर पहले गिक्की ट्रेङ्क्षडग कंपनी पर रेड की।

यह कंपनी रजिस्टर्ड तो रोज पार्क के पते पर थी, पर इसका सारा काम सोढल रोड पर एक जगह किया जा रहा था। अत: सोढल रोड में कंपनी के दफ्तर में रेड की गई। दूसरी टीम ने इसी कंपनी की मोता सिंह नगर स्थित वरदान इंटरनैशनल कंपनी में रेड की जो कि देर शाम तक चलती रही। तीसरी टीम ने श्री बालाजी एजैंसी के रोज पार्क दफ्तर में रेड की। कई घंटे तक जारी रही इसी रेड में विभाग ने कई फाइलें, कागजात व कम्प्यूटर जब्त किए हैं। अधिकारी ने बताया कि इन सारी कंपनियों के  खिलाफ विभाग के पास कई ऐसी बातें पहुंची थीं जिसमें जी.एस.टी. के नियमों की उल्लंघन पाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार गिक्की ट्रेङ्क्षडग कंपनी विकास बेदी, वरदान इंटरनैशनल अमित बेदी ओर श्री बालाजी मोना बेदी के नाम पर चल रही थीं। श्री विरदी ने बताया कि सारे कागजात और कम्प्यूटरों की जांच के बाद जो बनती कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।

swetha