जी.एस.टी. मोबाइल विंग ने पकड़ा सवा 3 करोड़ का सोना

punjabkesari.in Sunday, Jan 13, 2019 - 08:30 AM (IST)

जालंधर(बुलंद): जी.एस.टी. विभाग का मोबाइल विंग टैक्स चोरों को नकेल डालने के लिए पूरा जोर लगा रहा है। इसी के चलते आज विभाग के ज्वाइंट डायरैक्टर बी.के. विरदी के आदेश पर विभाग की एक टीम ने एस.टी.ओ. पवन व दविंद्र पन्नू की अगुवाई में अमृतसर के एयरपोर्ट में इंडिगो फ्लाइट के कार्गो से मुंबई से लाए गए 11 किलो सोने के 2 पार्सल जब्त किए हैं।

 जानकारी देते हुए बी.के. विरदी ने बताया कि गुप्त सूचना आई थी कि मुंबई से 2 पार्सलों में सोना आ रहा है, जिसके बाद अधिकारियों की टीम अमृतसर तैनात की गई और इन पार्सलों को जब्त कर लिया गया। ये पार्सल 2 कोरियर ब्वॉयज द्वारा लाए जा रहे थे जिनसे पूछताछ में पता चला कि ये अमृतसर में ही कहीं पहुंचाने थे। विरदी ने बताया कि इन दोनों पार्सलों के एयरपोर्ट से मिले कागजात के अनुसार इनमें 11 किलो सोने के गहने हैं जिनकी माॢकट वैल्यू लगभग सवा 3 करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि सोमवार को इन दोनों पार्सलों को वैल्यूएटर के सामने खोल कर इनकी सही वैल्यू का पता लगाया जाएगा और आगे कार्रवाई की जाएगी। इस मौके सुखविंद्र सिंह, अमनदीप सिंह, ए.एस.आई. बलविंद्र सिंह व का. रमेश चंद्र भी मौजूद थे।

swetha