गुलाब देवी अस्पताल के ब्लड बैंक का लाइसैंस हो सकता है रद्द

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 09:54 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): स्वास्थ्य विभाग द्वारा विगत रात्रि शिकायत के आधार पर सील किए गए गुलाब देवी अस्पताल के ब्लड बैंक का लाइसैंस रद्द हो सकता है।उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात को एक रक्तदान करने वाली संस्था ने स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को सूचना दी थी कि गुलाब देवी अस्पताल के ब्लड बैंक में एक ही नम्बर के कई ब्लड यूनिट लोगों को दे दिए जाते हैं।

वहां के प्रबंधकों ने ब्लड को भी नियमों के मुताबिक नहीं रखा हुआ। इसी सूचना के आधार पर उक्त ब्लड बैंक सील कर दिया गया था। शनिवार सुबह जोनल लाइसैंसिंग अथारिटी करुण सचदेवा, ड्रग इंस्पैक्टर अमरजीत सिंह, अनुपमा कालिया, नवदीप सिंह (ड्रग इंस्पैक्टर कपूरथला) व डीलिंग सहायक दिनेश कुमार की टीम ने जब ब्लड बैंक की सील खोलकर रिकार्ड चैक किया तो उसमें काफी ज्यादा खामियां मिलीं। अधिकांश भरे हुए ब्लड के बैगों पर सिर्फ एक लेबल लगा था, जिस पर ब्लड गुप्र लिखा था।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां से सारा रिकार्ड व ब्लड के भरे हुए 44 बैग अपने कब्जे में ले लिए।जोनल लाइसैंसिंग अथारिटी करुण सचदेवा ने बताया कि उक्त ब्लड बैंक का लाइसैंस तुरंत प्रभाव से रद्द करने हेतु विभाग के उच्चाधिकारियों को लिख दिया जाएगा जबकि इस संबंधी पूरी जानकारी उन्हें फोन पर दी जा चुकी है तथा प्रबंधकों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

5 लोगों पर मामला दर्ज, गिरफ्तार

जालंधर (सुधीर): गुलाब देवी अस्पताल के ब्लड बैंक में हुई गड़बड़ी के मामले को लेकर थाना नं. 2 की पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना नं. 2 के प्रभारी मनमोहन सिंह ने बताया कि नीरज बख्शी निवासी अर्बन एस्टेट फगवाड़ा ने पुलिस को बताया कि वह रक्तदान करने वाली संस्था चलाते हैं। बीती रात वह गुलाब देवी अस्पताल पहुंचे तो वहां के ब्लड बैंक में गड़बड़ी पाए जाने के मामले में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को शिकायत की जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची जिसने अस्पताल का ब्लड बैंक सील कर दिया व कुछ रिकार्ड कब्जे में ले लिया। 

नीरज बख्शी ने उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने डा. हरजीत सिंह (बी.टी.ओ.) निवासी  ग्रीन माडल टाऊन, भूपिंद्र सिंह टैक्रीकल सुपरवाइजर पुत्र गुरचरण सिंह निवासी गांव मंगवाल जिला संगरूर हाल निवासी क्वार्टर नं. 3 गुलाब देवी अस्पताल, वेद प्रकाश टैक्नीशियन पुत्र मंगा राम निवासी गांव गुलारी जिला संगरूर हाल निवासी क्वार्टर नं. 3 गुलाब देवी अस्पताल, दिनेश कुमार टैक्नीशियन पुत्र रूप सिंह निवासी गांव अमरपुर जिला बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) हाल निवासी गुलाब देवी अस्पताल, बबलू (टैक्नीशियन) पुत्र जसवंत सिंह निवासी गांव अमृतसर जिला जींद हरियाणा हाल निवासी गुलाब देवी अस्पताल के खिलाफ धारा 420, 465, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News