गन हाऊस मालिक पिता-पुत्र की गिरफ्तारी नहीं दिखा सकी पुलिस, इंक्वारी मार्क करवाई

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 09:45 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): करीब 8 महीने के बाद भी थाना 4 की पुलिस चाचा गन हाऊस मालिक पिता-पुत्र को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, हालांकि लवली ऑटो में लड़की को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले मनप्रीत के मामले में रिवाल्वर देने वाले चाचा गन हाऊस के मालिक ने खुद को बरी करवाने के लिए पुलिस कमिश्नर के समक्ष इंक्वारी मार्क करवाई है, जिन्होंने अपने वकील के माध्यम से अर्जी में लिखित तौर पर कहा है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने जो भी किया कानून के दायरे में किया है। पुलिस इसकी जांच करे। वह बेगुनाह हैं।

उक्त मामले संबंधी ए.सी.पी. हरसिमरत सिंह का कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। वहीं कल पता चलेगा कि उनके पास कोई इंक्वायरी आई है या नहीं, उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पता चला है कि पुलिस रिवाल्वर देने वाले पिता सरवन सिंह व पुत्र विक्रमजीत सिंह को पी.ओ. घोषित करने की तैयारी कर रही है जिनके खिलाफ कोर्ट में अर्जी दायर कर रखी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News