गुरप्रीत कौर सपरा ने जालंधर डिवीज़न के कमिश्नर के तौर पर संभाला पदभार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 06:07 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): नवनियुक्त डिवीज़नल कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा ने आज कहा कि वह लोगों की भलाई के लिए राज्य सरकार की जन कल्याणकारी और विकास नीतियों को लागू करने को पहल देंगे।

आज यहां पद संभालने के बाद डिवीज़नल कमिश्नर ने कहा कि लोगों को साफ़-सुथरा, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन देने के लिए हर संभव प्रयत्न किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की तरक्की और लोगों की खुशहाली को यकीनी बनाने में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। भारतीय प्रशासकीय सेवाओं के 2005 बैंच की अधिकारी सपरा ने कहा कि डिवीज़न में प्रशासकीय कामकाज को और सुचारू बनाने के लिए एक पारदर्शी प्रणाली तैयार की जाएगी।

डिविज़नल कमिश्नर ने आगे कहा कि वह समाज के गरीब और कमज़ोर वर्गों के हितों की रक्षा के लिए पंजाब सरकार के भलाई प्रोग्रामों और नीतियों को आगे बढाएंगे और यह भी यकीनी बनाएंगे कि क्षेत्र के लोगों को बड़े स्तर पर लाभ पहुंचाने के लिए एक प्रभावशाली और पारदर्शी  बनाई जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News