पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बनी रणनीति, हर अफसर पकड़ेगा एक नशा तस्कर : भुल्लर

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 09:42 AM (IST)

जालंधर(सुधीर): नशे को खत्म करने के लिए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने हर अधिकारी को एक तस्कर को पकड़ कर लाने की नई रणनीति बनाई है, जिसमें उन्होंने 45 सीनियर अधिकारियों को पहचाने गए 45 नशा तस्करों तस्करों को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस रणनीति में कमिश्नरेट पुलिस के 45 सीनियर अधिकारियों जिनमें 29 गजटिड अफसर भी शामिल हैं, को एक-एक नशा तस्कर, पी.ओ. व पैरोल जंप करने वालों की सूची सौंपी जिनको उन्हें गिरफ्तार करना होगा। इस नई रणनीति का मुख्य लक्ष्य नशे को जड़ से खत्म करना है। एक सवाल के जवाब में भुल्लर ने बताया कि नशा तस्करों पर कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी और नशा तस्करों की गिरफ्तारी के आधार पर ही अधिकारियों की ए.सी.आर. लिखी जाएगी।

6 माह में नशा तस्करों पर 102 मामले दर्ज, 135 को किया गया गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने बताया कि नशा तस्करों पर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पिछले करीब 6 माह में कमिश्नरेट पुलिस ने नशा तस्करों पर करीब 102 मामले दर्ज कर 135 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन 6 महीनों के दौरान पुलिस ने अढ़ाई किलो हैरोइन, साढ़े 16 किलो अफीम, 676 ग्राम नशीला पाऊडर, 387.50 कि.ग्रा. चूरा पोस्त, 150 ग्राम स्मैक, 8.60 किलो गांजा, 145 ग्राम चरस, 3721 कैप्सूल, 47& टीके, 25 हजार गोलियां, 199 शीशियों के अलावा एक पिस्तौल &2 बोर, 5 कारतूस, एक देसी पिस्तौल 315 बोर व 3 कारतूस, एक हांडा सिटी कार, एक ट्रक से नकदी बरामद की है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कमिश्नरेट पुलिस नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

Vatika