कड़ी मेहनत से ही कामयाबी की बुलंदियों को छुआ जा सकता है : हरदीप सिंह ढिल्लों

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 11:47 AM (IST)

जालंधर(महेश): पंजाब आम्र्ड पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र (पी.ए.पी.) जालंधर कैंट में मंगलवार को बैच नं. 171 (जिला कैडर) की महिला सिपाहियों की पासिंग आऊट परेड हुई, जिसमें विभिन्न जिलों से कुल 689 महिला रिक्रूट अपना प्राथमिक प्रशिक्षण हासिल करने के बाद पास आऊट हुई हैं। इन सभी को प्राथमिक प्रशिक्षण दौरान आऊटडोर व इंडोर विषयों में प्रशिक्षण दिया गया है। 

पासिंग आऊट परेड के मुख्यातिथि हरदीप सिंह ढिल्लों डी.जी.पी. लॉ एंड आर्डर पंजाब ने पासिंग आऊट परेड से सलामी ली और निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रेङ्क्षनग में पास होने पर सभी महिला सिपाहियों को बधाई दी। अच्छी कारगुजारी वालों को मिला सम्मान : प्रशिक्षण के दौरान अ‘छी कारगुजारी दिखाने वाली महिला सिपाहियों को सम्मान भी दिया गया। 

डी.जी.पी. ढिल्लों ने मनजीत कौर श्री मुक्तसर साहिब को आल राऊंड प्रथम, रेखा रानी होशियारपुर को आल राऊंड द्वितीय, रिम्पी एस.बी.एस. नगर को बैस्ट इन शूटिंग, हरमनप्रीत कौर अमृतसर शहरी को बैस्ट इन ड्रिल घोषित किया। इन सभी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

Vatika