कोरोना वायरस के 44 संदिग्ध रोगियों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा स्वास्थ्य विभाग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 08:43 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में जहां दहशत का माहौल है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने थोड़ी-सी सुख की सांस इसलिए ली क्योंकि सोमवार को किसी रोगी की रिपोर्ट पॉजीटिव नहीं आई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कोरोना वायरस के 117 संदिग्ध रोगियों के सैम्पल लैबोरेटरी में जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 69 की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है और 44 रोगियों की रिपोर्ट का इंतजार है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम तक सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस के 4 पॉजीटिव व 42 संदिग्ध रोगी उपचाराधीन हैं।
 

Reported By

Bhupinder Ratta