पी.ए.पी. और पी.एन.बी. के खिलाड़ियों पर लगाई पाबंदी पर पुनर्विचार करे हॉकी इंडिया : सुरिन्द्र भापा

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 09:00 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): हॉकी पंजाब के संयुक्त सचिव सुरिन्द्र सिंह भापा ने हॉकी इंडिया की अनुशासनिक कमेटी से मांग की है कि वह पंजाब पुलिस (पी.ए.पी.) और पंजाब नैशनल बैंक के 11 खिलाड़ियों व 2 टीम अधिकारियों को सस्पैंड करने के फैसले पर पुनर्विचार करे। सुरिन्द्र भापा ने कहा कि हॉकी इंडिया के सख्त रवैये के कारण इन खिलाड़ियों के खेल भविष्य पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि खेलते समय नियमों का उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों को सजा देना बेहद जरूरी है, ताकि वे नियमों का सख्ती से पालन करें। भापा ने कहा कि इन खिलाड़ियों को सजा मिलनी चाहिए, परंतु खेलने पर पाबंदी लगाने जैसे कड़े फैसले से इनके जीवन पर बेहद बुरा असर पड़ेगा। इसको देखते हुए हॉकी इंडिया को कुछ नरम रुख अपनाते हुए अपने फैसले में बदलाव कर इन खिलाड़ियों को राहत प्रदान करनी चाहिए।

सुरजीत हॉकी अकादमी की टीम पर पाबंदी लगाना दुर्भाग्यपूर्ण : वरिन्द्र शर्मा
सुरजीत हॉकी सोसायटी के प्रधान और डिप्टी कमिश्नर वरिन्द्र कुमार शर्मा ने हॉकी इंडिया द्वारा सुरजीत हॉकी अकादमी की टीम पर लगाई 3 महीनों की पाबंदी को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। वरिन्द्र शर्मा ने कहा कि जम्मू में सरबत का भला सोसायटी द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर करवाए गए हॉकी टूर्नामैंट में भाग लेने वाली सभी टीमों पर 3-3 महीनों की पाबंदियां लगाना उचित नहीं हैं। उन्होंने बताया कि टूर्नामैंट प्रबंधकों की अनदेखी का नतीजा टीमों को क्यों भुगतना पड़े? वरिन्द्र शर्मा ने हॉकी इंडिया से अपील की कि वह अपने फैसले पर दोबारा विचार करे और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए इस पाबंदी को हटाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News