कर्फ्यू के दौरान सैनीटाइजेशन के सामान और मास्क की हो सकेगी होम डिलीवरी

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 09:19 AM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): कर्फ्यू के दौरान अब लोगों को सैनीटाइजर, फेस मास्क, साबुन, सर्फ , वाइपर व साफ -सफाई को लेकर काम आने वाली अन्य जरूरी वस्तुओं की होम डिलीवरी भी मिलेगी। डी.सी. वरिंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि डिटर्जैंट, नहाने व कपड़े धोने वाला साबुन, सर्फ  और अन्य वस्तुओं के अलावा पोचे, मॉप्स व वाइपर्स को 4 या 3 पहिया वाहनों पर होम डिलीवरी करने की इजाजत दी गई है। 

उक्त सामान सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी क्वालिटी मापदंडों के अनुरूप होना चाहिए। सैनीटाइजर और मास्क स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रमाणित होने जरूरी होंगे। विक्रेता घरों के आगे भीड़ नहीं इकट्ठी करेंगे और मास्क लगाकर हाथों को अच्छी तरह सैनीटाइज करके ही सामान बेचेंगे। इस संबंधी कफ्र्यू पास जारी करने का अधिकार जोनल लाइसैंसिंग अथॉरिटी ड्रग्स के पास होगा।

Vatika