आग लगने से बडि़ंग में घर की छत गिरी, मची भगदड़

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 11:39 PM (IST)

जालंधर (महेश): अचानक आग लगने से गांव बडि़ंग में एक घर की छत गिर पड़ी। इस दौरान पूरा परिवार भी घर के अंदर ही था जो कि तुरंत बाहर आ गया नहीं तो परिवार के सभी लोगों की जान भी जा सकती थी। आग इतनी ज्यादा फैली हुई थी कि अगर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां जल्द उस पर काबू न डालती तो आस-पास के और घरों में भी भारी नुक्सान हो सकता था। आज दोपहर को लगी इस आग की सूचना से पूरे क्षेत्र में भगदड़ मच गई और लोग सहम गए। 

थाना कैंट के प्रभारी इंस्पैक्टर सुखदेव सिंह औलख तुरंत वहां पहुंचे और फायर ब्रिगेेड को सूचित किया, जिसने आते ही आग पर काबू डालने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। रमेश कुमार पुत्र राम नारायण ने बताया कि आग लगने से उसका पूरा सामान जलकर राख हो गया हैै। आग लगने का कारण फिलहाल शार्ट सर्कट ही बताया जा रहा है। इंस्पैक्टर सुखदेव सिंह औलख ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अगर किसी की इसमें शरारत सामने आती है तो उस पर बनती कार्रवाई की जाएगी। 

Mohit