500 रुपए की दूसरी किस्त खातों में डलने से पहले ही बैंकों के बाहर उमड़ी सैंकड़ों महिलाएं

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 11:03 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खोले गए खातों में केन्द्र सरकार द्वारा पहले चरण में 500 रुपए डाले गए जबकि अगले 2 चरणों में 500-500 रुपए की 2 किस्तें अभी डाली जाएंगी लेकिन दूसरी किस्त खातों में डलने से पहले ही बैंकों के बाहर सैंकड़ों की तादाद में महिलाएं पहुंच गईं।

बैंक खुलने से कई घंटे पहले ही लाइनें लगनी शुरू हो गईं जिन्हें कंट्रोल करने व सोशल डिस्टैंस की पालना करवाने के लिए कई बैंकों को पुलिस बल की मदद लेनी पड़ी। लंबी लाइनों में खड़ी महिलाओं से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि उनके खातों में 9 अप्रैल को दूसरी किस्त डालने संबंधी किसी ने बताया था जिसके चलते वे पैसे निकलवाने के लिए आई हैं। बैंकों के बाहर लगी लाइन में जहां दर्जनों महिलाएं खड़ी नजर आईं वहीं पुरुषों की तादाद बेहद कम रही।

बैंक अधिकारियों का कहना है कि पहले चरण के 500 रुपए निकलवा चुकी कई महिलाएं दूसरी किस्त के 500 रुपए लेने के लिए आई थीं। बैंक अधिकारियों का कहना है कि कई महिलाएं इसलिए पैसे निकलवा रही हैं क्योंकि उन्हें झूठी सूचना मिली है कि 10 अप्रैल तक पैसे नहीं निकलवाने पर पैसे वापस चले जाएंगे। 

Vatika