अंगीठी जलाकर सो रहे दंपत्ति की दम घुटने से मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 04:36 PM (IST)

जालंधरः पंजाब में जालंधर के अवतार नगर में बंद कमरे में कोयले की अंगीठी की गैस से दम घुटने से एक दंपत्ति की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी अनुसार अवतार नगर में कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए घर में जलाई गई अंगीठी की गैस से दम घुटने से एक दंपत्ति की मौत हो गई। जबकि उनके 3 बच्चे दूसरे कमरे में सोए हुए थे इसलिए वह बच गए। मृतकों की पहचान रंजीन कुमार महतो और पत्नी रीटा के रूप में हुई है। वे बिहार के रहने वाले थे। अधिकारी ने बताया अंगीठी में जल रहे कोयले से बंद कमरे में फैले कार्बन डाईऑक्साइड से दंपत्ति की मौत हो गई

। रंजीत पत्थरों की घिसाई का काम करता था। पीड़ित के भाई अमरजीत कुमार ने बताया कि वह कल रात लगभग 10 बजे तक अंगीठी में हाथ सेकने के बाद वह रंजीत कुमार के तीन बच्चों को लेकर ऊपर वाले कमरे में सोने चला गया। सुबह उसने देखा कि उसके भाई और भाभी की दम घुटने से मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

Vatika