5 बहनों के इकलौते भाई ने पाया ऑल इंडिया रैंक-15

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 09:43 AM (IST)

जालंधर(विनीत जोशी): द इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाऊंटैंट्स ऑफ इंडिया द्वारा नवम्बर, 2019 में ली गई सी.ए. फाऊंडेशन व इंटर मीडिएट परीक्षा का परिणाम आज घोषित हुआ जिसमें महानगर के भावी चार्टर्ड अकाऊंटैंट्स ने सफलता पाकर अपने सी.ए. बनने के पहले पड़ाव को पार करके अगले पड़ाव की ओर कदम बढ़ाया। घोषित हुए परिणाम में नए व पुराने दोनों कोर्स के परिणाम को शामिल किया गया। 

जिन आवेदकों ने ई-मेल के माध्यम से रिजल्ट हासिल करने का विकल्प चुना था, रिजल्ट उन्हें ई-मेल पर मिला। द इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाऊंटैंट्स ऑफ इंडिया द्वारा परीक्षा में सफल हुए टॉप 50 स्टूडैंट्स की सूची जारी की गई जिसमें एम.जी.एन. पब्लिक स्कूल, अर्बन एस्टेट के छात्र सन्नी बब्बर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंटरमीडिएट की परीक्षा में 635/800 अंक प्राप्त करके देश भर में 15वां रैंक हासिल करके वर्चस्व कायम किया, इसके अलावा आयुष गुप्ता ने 553/800, राघव भूषण ने 518/800, सुलक्षण गर्ग ने 513/800, शुभम चड्ढा ने 498/800, रितिक चोपड़ा ने 477/800, तनवी पासी ने 473/800, नवजोत कौर ने 471/800, पवनप्रीत सिंह सेठी ने 459/800, शुभम बेरी व राजवीर पाहवा ने 441/800, सिमरन ने 431/800, खुशी ने 420/800, अमिता ने 289/400 (ग्रुप-1), रुशल गुप्ता ने 264/400 (ग्रुप-1), तान्या महाजन ने 257/400 (ग्रुप-1), तनिशा नंदा ने 209/400 (ग्रुप-1), कनिका ने 208/400 (ग्रुप-1), दीक्षा कपूर ने 204/400 (ग्रुप-1) अंक, रुशील गुप्ता ने 264/400 (ग्रुप-2) अंक प्राप्त करके सफलता पाई, जबकि सी.ए. फाऊंडेशन की परीक्षा में ए.पी.जे. स्कूल, भगवान महावीर मार्ग की छात्रा दीया भल्ला ने 327/400 अंक लेकर ऑल इंडिया लैवल पर 37वां रैंक पाया, इसके साथ ही काव्या कपूर ने 310/400, अवनीत कौर ने 293/400, प्रणव सिंगला ने 275/400 व वंशिका महाजन ने 218/400 अंक प्राप्त करके विजयी परचम फहराया। परिणाम में सफलता पाने वाले मेधावी स्टूडैंट्स को उसकी इस शानदार उपलब्धि पर उसके फ्रैंड सर्कल, रिश्तेदार, पारिवारिक सदस्य व टीचर्स ने खूब बधाइयां देते हुए उसका मुंह भी मीठा करवाया। 

रोजाना 6-7 घंटे की ट्यूशन व 3-4 घंटे की सैल्फ स्टडी ने दिलाई सफलता
सन्नी बब्बर ने कहा कि ‘पापा (अशोक बब्बर, बिजनैसमैन) हमेशा ही चाहते थे कि मैं चार्टर्ड अकाऊंटैंट बनूं, बस पापा के सपने को पूरा करने के लिए मैंने शुरु से ही कड़ी मेहनत करने का निश्चय किया हुआ है। सी.ए. इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी मैंने राइप्स इंस्टीच्यूट से करनी स्टार्ट की, जहां सी.ए. तरणजीत सिंह व गगनजोत कौर ने मुझे काफी अच्छे से मोटीवेट करके आगे बढ़ने में मेरी मदद की। एग्जाम की तैयारी के लिए टाइम-टेबल सैट किया हुआ था, जिसके तहत रोज 6-7 घंटे की ट्यूशन के बाद 3-4 घंटे की सैल्फ स्टडी भी की थी। फाइनल परीक्षा से 2 महीने पहले ही मैंने कई बार सिलेबस को रिवाइज कर लिया था।  पापा व मम्मी (सुमन बब्बर, हाऊसवाइफ) भी मेरी सफलता से काफी खुश हैं, पर मुझे पता है कि आज मिली सफलता का श्रेय मेरी 5 बहनों आरती, रजनी, मीनू, सोना व मोना से परीक्षा के दिनों में मिले आशीर्वाद को जाता है।’ 

टॉपर सन्नी बब्बर की मार्क्स शीट

  अकाऊंटिंग बिजनैस लॉ, एथिक्स एंड कम्युनिकेशन कोस्ट अकाऊंटिंग एंड फाइनांशियल मैनेजमैंट टैक्सेशन कुल
ग्रुप-1 79 मार्क्स 81 मार्क्स 80 मार्क्स 76 मार्क्स 316 (पास)
  एडवांस अकाऊंटिंग ऑडीटिंग एंड इंश्योरैंस इन्फार्मेशन टैक्नोलॉजी एंड स्ट्रैटीजिक मैनेजमैंट फाइनांशियल मैनेजमैंट एंड इकोनॉमिक्स कुल
ग्रुप-2 91 मार्क्स 73 मार्क्स 71 मार्क्स 84 मार्क्स 319 (पास)

 

 

PunjabKesari, ICAI released CA Foundation and Intermediate Results

सी.ए. फाऊंडेशन : स्कूल की बैस्ट ड्राइंग आर्टिस्ट दीया भल्ला को मिला रैंक-37
दिया भल्ला ने कहा कि ‘12वीं के रिजल्ट के बाद से ही मैंने सी.ए. फाऊंडेशन की तैयार स्टार्ट कर दी थी, 12वीं में मेरे 94.6 फीसदी व 10वीं में सी.जी.पी.ए. ग्रेड-10 था। अपने कॉमर्स के सब्जैक्ट के इंट्रस्ट के कारण मैंने शुरू से ही चार्टर्ड अकाऊंटैंट बनने का सोचा हुआ है। सी.ए. चरणजीत व गगन मैम ने मुझे मेरे हर डाऊट को क्लीयर करने में मदद की। पेपर के दिनों में मैंने सोशल नैटवर्किंग से बिल्कुल दूरी बनाए रखी था, ड्राइंग करना मेरी हॉबी है, जिस कारण मैं जहां स्कूल की बैस्ट ड्राइंग आर्टिस्ट बनी। दादा (प्राणनाथ भल्ला, डी.आर.पी. मैटल्स), पापा (अविनाश भल्ला), मम्मी (अंबिका भल्ला, हाऊसवाइफ) ने मुझे हमेशा मेरे शौक को आगे बढ़ाने में मदद की, जिस कारण मैं पढ़ने के साथ-साथ विभिन्न ड्राइंग्स भी बनाती रहती हूं।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News