अब कोई अवैध बिल्डिंग बनी तो जिम्मेदार आर्किटेक्ट होंगे

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 08:33 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम के बिल्डिंग विभाग की मिलीभगत व लापरवाही पर पर्दा डालते हुए निगम प्रशासन ने नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब अगर शहर में कोई बिल्डिंग अवैध रूप से बनती है तो उसकी जिम्मेदारी उसका नक्शा पास करवाने वाले आर्किटेक्ट  की होगी और उसे ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। निगम के इस फरमान से आर्किटैक्टों में रोष पनप उठा है, जिनका कहना है कि वे निर्धारित फीस लेकर बिल्डिंग का सही नक्शा तैयार करते हैं और उसे अपनी निगरानी में बनवाते हैं। यदि बाद में बिल्डिंग से छेड़छाड़ हो जाती है तो उसके लिए वे जिम्मेदार कैसे होंगे? गौरतलब है कि निगम ने कई साल पहले भी यह निर्देश जारी किया था, परंतु तब यह निर्देश फाइलों में ही लगा रह गया था।

swetha