शास्त्री मार्कीट के दुकानदारों ने 60 फुट तक किए थे सड़क पर कब्जे,निगम ने हटवाए

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 12:00 PM (IST)

जालंधर(वरुण): शास्त्री  मार्कीट चौक पर दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए कब्जों को ट्रैफिक पुलिस व निगम की टीम की संयुक्त कार्रवाई के बाद हटा दिए गया। फिलहाल दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक ने दुकानदारों को यह भी कहा कि अगर दोबारा कब्जे हुए तो कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी। 

ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक अश्विनी कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं कि शास्त्री मार्कीट चौक के आसपास स्थित टायरों की दुकानें चलाने वाले लोगों ने टायरों को सड़क पर रख कर कब्जा किया हुआ है। इतना ही नहीं दुकानदार सड़क पर गाडिय़ों को खड़ी करके उनके टायर बदलते हैं जिस कारण लम्बा जाम लग जाता है। बताया जा रहा है कि इस संबंधी शिकायत ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर (हैल्प लाइन) पर भी आई थी। मंगलवार सुबह 11.30 बजे ही ए.डी.सी.पी. अश्विनी कुमार समेत ए.सी.पी. वैभव सहगल, ए.सी.पी. सिक्योरिटी गुरप्रीत सिंह अपनी फोर्स के साथ शाी मार्कीट पहुंच गए। उनके साथ निगम की टीम भी थी। पुलिस फोर्स को देख कर दुकानदारों को भनक लग गई और कइयों ने पहले ही टायर अंदर कर लिए, जबकि ए.डी.सी.पी. व ए.सी.पी. ट्रैफिक ने बाकी के दुकानदारों को कह कर टायरों को दुकान के अंदर करवाया।ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक ने कहा कि जिन-जिन दुकानदारों ने कब्जे किए थे, उन दुकानदारों को निगम कारण बताओ नोटिस भी भेजेगा। इन दुकानदारों ने दुकान की हद से 60 फुट आगे तक कब्जे किए हुए थे।

swetha