कपूरथला में नहीं है किसी को पुडा की परवाह

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 09:12 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): पुडा सरकार का एक कमाऊ विभाग है, परंतु जालंधर डेवलपमेंट अथारिटी के अधीन यह विभाग सरकार के लिए सिरदर्दी बन चुका है। विभाग के कर्मचारियों की नाक तले कपूरथला में गोईंदवाल रोड पर अनेक अवैध निर्माण हो चुके हैं, जिनसे सरकार की जेब में फूटी कौड़ी का राजस्व नहीं आया।

वहीं अवैध निर्माणों का खेल ‘पंजाब केसरी’ की ओर से उजागर करने के बाद गत दिवस विभाग के कर्मचारियों की ओर से फत्तूढींगा गांव में अवैध बनी मार्कीट की कई दुकानों पर नोटिस चिपकाए गए थे। जानकारों की मानें तो कर्मचारियों के जाने के बाद ही उक्त अवैध मार्कीट के निर्माणधारियों द्वारा इन नोटिसों को फाड़कर फैंक या फिर गायब कर दिया गया। 

इलाके के लोगों का कहना है कि पहले भी फत्तूढींगा गांव में बनी मार्कीट पर कई बार नोटिस लग चुके हैं, परंतु कोई इस पर कार्रवाई नहीं कर सका। यही कारण है कि इस गांव में बिना किसी अप्रूवल के अवैध दुकानों की भरमार हो चुकी है, जो कि सीधे तौर पर जे.डी.ए. के नियमों का उल्लंघन है।

Edited By

Sunita sarangal