जालंधर में अवैध खनन पर रोक लगाने का आदेश

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 05:34 PM (IST)

जालंधरः जालंधर के जिला उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा ने जिले में अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने का मंगलवार को आदेश दिया। शर्मा ने यहां जिला प्रशासनिक परिसर में आज यहां सब डिविजनल मजिस्ट्रेटों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिले में दो अनुमोदित खदानें हैं, जिनके लिए राज्य सरकार की ओर से ठेकेदार को पहले ही अनुबंध आवंटित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में लिप्त किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को भारी हाथ से निपटाया जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट पूरे अभियान की निगरानी करेंगे जबकि खनन विभाग अवैध खनन पर कारर्वाई करेगा। शर्मा ने कहा कि पुलिस, खनन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम खनन के संबंध में उन्हें नियमित रिपोर्ट सौंपेगी। इस रिपोर्ट के अलावा, प्रशासन को खनन कार्यों के बारे में अपने स्वयं के स्रोतों से भी रिपोर्ट मिलेगी। जिला प्रशासन अवैध खनन में लिप्त किसी के खिलाफ भी अनुकरणीय सजा सुनिश्चित करेगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Mohit