महाराज रणजीत सिंह एवेन्यू के सीवरेज के साथ जोड़े जा रहे हैं अवैध सीवरेज कनैक्शन

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 10:19 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): 70.5 एकड़़ स्कीम महाराज रणजीत सिंह एवेन्यू वैल्फेयर सोसायटी के सदस्यों ने इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया के साथ मुलाकात कर उन्हें कालोनी के सीवरेज के साथ अवैध तौर पर जोड़े जा रहे कनैक्शनों को लेकर एक शिकायत-पत्र सौंपा। इस दौरान जोगिन्द्र सिंह, गुरविन्द्र सिंह, राकेश कुमार, करतार चाहल, हुक्म सिंह, त्रिलोचन सिंह व अन्य ने बताया कि ट्रस्ट की इस स्कीम में 40-50 प्रतिशत तक रिहायश हो चुकी है।

इस कालोनी के साथ लगते चंडीगढ़ मोहल्ला के नजदीक श्री रविदास रोड के कुछ शरारती लोगों द्वारा अवैध तौर पर इस कालोनी की सड़क तोड़ कर सीवरेज का कनैक्शन लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कालोनी निवासियों द्वारा विरोध करने व ट्रस्ट अधिकारियों के ध्यान में सारा मामला लाने पर अधिकारियों ने मौके पर आकर काम को रुकवा दिया, परंतु अब उक्त लोग रात के अंधेरे में सीवरेज कनैक्शन जोड़ रहे हैं। उन्होंने चेयरमैन आहलूवालिया से मांग की कि ट्रस्ट दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और कालोनी को जाते अवैध रास्तों व गलियों को जल्द से जल्द बंद करवाए। चेयरमैन आहलूवालिया ने तुरंत अधिकारियों को बुला कर सभी अवैध कनैक्शनों को तुरंत तोडऩे के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अप्रूव्ड कालोनी में लोगों की दी जा रही मूलभूत सुविधाओं के साथ किसी भी व्यक्ति को छेड़छाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

swetha