आबकारी विभाग ने पकड़ी चालू भट्ठियां व भारी मात्रा में शराब

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 11:20 AM (IST)

जालंधर (स.ह.): आबकारी विभाग की तरफ  से बिलगा इलाके में सतलुज दरिया में छापेमारी कर चालू भट्ठी व भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई,जबकि आरोपी दरिया में छलांग लगाकर फरार हो गए।

जानकारी देते हुए एक्साइज इंस्पैक्टर रमन ने बताया कि गांव भोडे (बिलगा) में ए.ई.टी.सी. जालंधर-2 हरदीप भांवरा के दिशा-निर्देशों पर उनकी तरफ  से अपनी टीम और पंजाब पुलिस की मदद से सतलुज दरिया में बने रेत के छोटे टापूनुमा इलाके में छापेमारी की गई। इस दौरान मौके से 4 ट्यूब और 2 बड़े पतीले जिनमें 600 लीटर अवैध देसी शराब थी और लाहन से भरीं 25 टंकियां बरामद की गईं। उन्होंने बताया कि मौके पर 3 चालू भट्ठियां भी मिलीं जिनको तुरंत नष्ट करवा दिया गया। मौके से 4 व्यक्ति दरिया में छलांग मार कर फ रार हो गए जिनकी पहचान नहीं हो सकी है।

Anjna