आई.एम.ए. ने मनाया गणतंत्र दिवस
punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 12:09 PM (IST)

जालन्धर(रत्ता): इंडियन मैडीकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) जालन्धर की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय गुजराल नगर स्थित आई.एम.ए. हाऊस में किया गया।
एसोसिएशन के प्रधान डा. पंकज पाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में एसोसिएशन के सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रधान डा. पंकज ने ध्वजारोहण किया व सभी सदस्यों ने देश के संविधान का सम्मान करने की शपथ ली। इस अवसर पर सचिव डा. अशमीत सिंह, पंजाब मैडीकल कौंसिल के पूर्व सदस्य डा. यश शर्मा, आई.एम.ए. पंजाब के पूर्व प्रधान डा. वाई. सूद, डा. विजय महाजन, डा. बी.एस. चोपड़ा, डा. भारत भूषण, डा. रवि पाल, डा. सुषमा चावला, डा. विकास सूद सहित कई सदस्य उपस्थित थे।