आई.एम.ए. ने मदर टैरेसा होम में मनाई लोहड़ी, खाद्य सामग्री बांटी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 11:14 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): इंडियन मैडीकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) जालंधर की ओर से लोहड़ी का त्यौहार बड़े ही उत्साह के साथ स्थानीय मदर टैरेसा होम में मनाया गया।

एसोसिएशन के प्रधान डा. पंकज पाल की अध्यक्षता में जालंधर एकैडमी ऑफ पैडियाट्रिक्स (जे.पी.ए.) तथा गैर-सरकारी संस्था हैल्पिंग हैंड्स के सहयोग से मनाए गए इस त्यौहार के शुरू में सचिव डा. अश्मीत सिंह ने सभी का स्वागत किया। प्रधान डा. पंकज ने सभी को लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा कि एसोसिएशन द्वारा सारे त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाए जाएंगे। इस दौरान मदर टैरेसा होम में रहने वालों को खाद्य पदार्थ व जरूरी सामान दिया गया। इस अवसर पर डा. रवि पाल, डा. मनीष सिंघल, डा. विकास सूद, डा. निपुण महाजन, डा. निखार महाजन, डा. जे.पी. सिंह, डा. गुरप्रीत कौर व एसोसिएशन के अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta