ट्रस्ट अधिकारियों की सांसें फूलीं, करोड़ों की इन्हांसमैंट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पेशी आज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 11:04 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): किसानों को करोड़ों रुपए की इन्हांसमैंट अदा कर पाने में विफल रहे जालंधर इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट की ई.ओ. की 12 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट में पेशी है, जिसके चलते ट्रस्ट अधिकारियों की सांसें फूली हुई हैं क्योंकि कोर्ट का फैसला अधिकारियों के खिलाफ भी आ सकता है। 

आर्थिक तंगी से जूझ रहे ट्रस्ट को सरकार से भी मदद नहीं मिल पाई है जोकि अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट द्वारा सुप्रीम कोर्ट से इन्हांसमैंट राशि चुकाने के लिए समय की मांग की जाएगी ताकि फंड का प्रबंध किया जा सके। ई.ओ. सुरिन्द्र कुमारी का कहना है कि किसानों को इन्हांसमैंट देने का मामला पुराना चल रहा है, उन्हें चार्ज लिए अभी कुछ ही समय हुआ है, फंड का इंतजाम करने के लिए समय लगेगा जिसके चलते ट्रस्ट द्वारा कोर्ट से समय मांगा जाएगा।

इस घटना क्रम में 170 सूर्या एन्क्लेव स्कीम के लिए जमीन देने वाले किसानों ने कम कीमतें मिलने संबंधी हाईकोर्ट में केस किया और केस जीत गए, जिसके बाद ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली, सुप्रीम कोर्ट ने भी फैसला किसानों के हक में सुनाया।

Vatika