इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट जब्त करेगा 94.97 एकड़ स्कीम के डिफाल्टर 37 प्लॉट

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 09:19 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): आर्थिक तंगी से जूझ रहा इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट डिफाल्टर जायदादों को जब्त करने जा रहा है जिनमें रिहायशी व कमर्शियल प्रॉपर्टी के अलावा फ्लैट भी शामिल हैं। इस क्रम में पहली लिस्ट में 94.97 एकड़ सूर्या एंक्लेव एक्सटैंशन स्कीम के 37 प्लॉट शामिल हैं। प्लॉट जब्त कर ट्रस्ट द्वारा इन्हें दोबारा बेचा जाएगा, जिसके 2 प्रावधान हैं। ट्रस्ट चाहे तो ड्रॉ के जरिए या नीलामी करवा कर उक्त प्लॉट बेचने का अधिकार रखता है। 

250 करोड़ रुपए की देनदारियों में फंस चुके इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट द्वारा फंड जुटाने के लिए प्रयास तेज किए जा रहे हैं जिसके चलते प्लॉट जब्त करने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। इस संदर्भ में कर्मचारियों को छुट्टी वाले दिन लिस्टें तैयार करने के लिए कहा गया है, क्योंकि छुट्टी वाले दिन पब्लिक नहीं आती और रूटीन से हटकर किया जाने वाला काम अच्छे से हो पाता है।
ट्रस्ट आफिस में आज पहुंचे स्टाफ अमरजीत सिंह, पवन शर्मा, अनिल कुमार, अजय मल्होत्रा, दमनदीप, आरती ने शाम तक कामकाज किया और 94.97 एकड़ स्कीम से संबंधित जब्त किए जाने वाले प्लॉटों की लिस्टें तैयार कीं। इनमें 2 तरह के प्लॉट शामिल हैं जिनमें 10 प्रतिशत व 25 प्रतिशत राशि अदा करने वालों के प्लॉट हैं।

10 प्रतिशत अदा कर आगे राशि की अदायगी रोक देने वालों के 22 प्लॉट चिन्हित किए गए हैं, जबकि 25 प्रतिशत राशि जमा करवा कर आगे की किस्तें न देने वालों के 15 प्लॉट हैं। फिलहाल यह शुरूआती लिस्ट है और इस पर आगे भी काम जारी रहेगा तथा जब्त किए जाने वाले प्लॉटों की संख्या बढऩा स्वाभाविक है। इसके अलावा भी कई ऐसे प्लॉट धारक हैं जिन्होंने 25 प्रतिशत के बाद 1-2 किस्तें जमा करवाई हैं। ऐसे प्लॉट होल्डरों को ट्रस्ट द्वारा नोटिस भेज कर कारण पूछा जाएगा। यदि बताया जाने वाला कारण सही पाया गया तो बकाया राशि जमा करवाने के लिए कहा जाएगा अन्यथा वह प्लॉट भी जब्त किया जाएगा। वहीं ऐसी भी कई जायदादें हो सकती हैं जिन्हें ट्रस्ट अभी तक बेचने की प्रक्रिया में शामिल न कर पाया हो, जिन्हें ढूंढने का काम शुरू किया जा रहा है।  

Ruby