सूर्या एन्क्लेव की स्कूल साइट की जमीन से अवैध कब्जे हटाए

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2019 - 09:57 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट ने 170 एकड़ सूर्या एन्क्लेव स्कीम में स्कूल साइट के लिए रिजर्व रखी गई जमीन पर हुए अवैध कब्जे आज गिरा दिए। इस दौरान ट्रस्ट अधिकारियों को हल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन टीम कब्जे हटाकर ही वापस लौटी। 

ट्रस्ट को शिकायत मिली कि रेलवे फाटक के पास स्थित उक्त साइट पर कब्जे किए जा रहे हैं। ए.टी.पी. रामजी दास भाटिया, हैड ड्राफ्ट्समैन इन्द्रजीत की अगुवाई में पहुंची टीम ने देखा कि अभी केवल चारदीवारी की जा रही थी, जिसके बाद लैंटर डाला जाना था लेकिन इससे पहले ही उक्त कब्जे हटा दिए गए। उक्त 1550 गज जमीन को कई बार नीलामी में स्कूल साइट के लिए रखा गया है लेकिन ट्रस्ट की स्कीमों के प्रति लोगों का मोह भंग हो जाने के कारण उक्त साइट सेल नहीं हो पा रही।

पिछली बार ट्रस्ट ने इस जमीन को नीलामी में रखते हुए 25 प्रतिशत तक दाम कम किए थे। आगामी नीलामी में दाम और भी कम किए जा सकते हैं, इसके लिए ट्रस्ट द्वारा निकाय विभाग से इजाजत मांगी गई है। पिछली बार की नीलामी में ट्रस्ट को निराशा हाथ लगी थी, जिसके चलते दाम कम करने पर सहमति बन पाई है, केवल सरकार से इजाजत आना बाकी है। 

Vatika