इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट ने सूर्या एंक्लेव के प्लॉटों का कब्जा लिया

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 10:19 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट ने आज सूर्या एंक्लेव एक्सटैंशन के डी.-ब्लॉक के प्लॉटों का कब्जा ले लिया है। ट्रस्ट की ई.ओ. सुरिन्द्र कुमारी ने डी.-ब्लॉक के प्लॉट नं. 279, 280 व 281 से कब्जा खाली करवा लिया है। 

उन्होंने कहा कि अब जमीन क्लीयर हो गई है और ट्रस्ट जल्द ही स्कीम के अलॉटियों को प्लॉटों का कब्जा दे देगा। ई.ओ. सुरिन्द्र कुमारी ने बताया कि सूर्या एंक्लेव एक्सटैंशन स्कीम को काटने के दौरान जब संबंधित जमीन का सर्वे हुआ था तब 2 प्लॉटों के मालिकों ने प्लॉटों को आगे बेच दिया था। जब प्लॉट बेचे गए तब ट्रस्ट इस जमीन को एक्वायर कर चुका था। जमीन के नए मालिकों ने इन प्लॉटों के कुछ हिस्से पर निर्माण भी कर लिया था। उक्त प्लॉटों की जमीन ट्रस्ट की स्कीम के 3 प्लॉटों में आ रही है, जिसके कारण स्कीम के 279, 280 व 281 प्लॉटों की पैमाइश व अलॉटमैंट पर विवाद खड़ा हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News